top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << हिमाचल में बस नदी में गिरी: 3 बच्चों, 10 महिलाओं समेत 45 की मौत

हिमाचल में बस नदी में गिरी: 3 बच्चों, 10 महिलाओं समेत 45 की मौत


शिमला @ हिमाचल प्रदेश में बुधवार को एक बस पुल की रैलिंग तोड़ते हुए टौंस नदी में जा गिरी। हादसे में 45 लोगों की मौत हो गई। कुछ लोग तेज बहाव में बह गए। पुलिस और रेस्क्यू टीम लापता लोगों की तलाश कर रही है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बस में 56 पैसेंजर्स थे। हादसे में 31 पुरुष, 10 महिलाएं और तीन बच्चों की मौत हुई है।

 

कहां हुई घटना...

- बस हिमाचल प्रदेश के टुनी से उत्तराखंड के विकास नगर जा रही थी। इसी दौरान ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया और बस रैलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी। 45 शव नदी से निकाले गए हैं।

- शिमला के डिप्टी कमिश्नर रोहन चांद ने के मुताबिक- बस में 56 पैसेंजर थे। शिमला के एसपी के मुताबिक, 45 शव बरामद किए जा चुके हैं। बाकी की तलाश जारी है। नदी का कुछ हिस्सा सूखा है। जबकि बाकी हिस्से में पानी का बहाव काफी तेज है। लिहाजा, पुलिस और रेस्क्यू टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

- घटनास्थल शिमला से 190 किलोमीटर दूर है। पहाड़ी इलाका होने की वजह से टीम को वहां पहुंचने में दिक्कत हो रही है।

 

कंडक्टर फरार

- पुलिस के मुताबिक- बस कंडक्टर का नाम तुलसीराम है, हादसे के बाद से वो फरार है। एसएचओ नरेंद्र सिंह ने कहा कि हादसे की जांच जारी है। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है।

- हिमाचल के सीएम वीरभद्र सिंह ने हादसे पर दुख जताया है।

Leave a reply