top header advertisement
Home - उज्जैन << जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा अंग्रेजी नववर्ष के अवसर पर उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं के सुगमतापूर्वक दर्शन हेतु व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक की गई

जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा अंग्रेजी नववर्ष के अवसर पर उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं के सुगमतापूर्वक दर्शन हेतु व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक की गई


उज्जैन- मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभा कक्ष में जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा आगामी अंग्रेजी नववर्ष के अवसर पर अत्यधिक संख्या में दर्शन के लिए उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं के सुगमतापूर्वक दर्शन हेतु व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में विधायक श्री अनिल जैन कालूहेडा, नगर पालिका निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह, एडीएम श्री अनुकूल जैन, नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, प्रशासक श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति श्री गणेश कुमार धाकड़, श्रीराम तिवारी एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।बैठक में जानकारी दी गई कि भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के लिए आने वाले सामान्य श्रद्धालु चारधाम मंदिर पार्किंग स्थल से निर्धारित प्रवेश द्वार संग्रहालय के समीप से नंदीद्वार भवन फेसेलिटी सेंटर 01 टनल शक्ति पथ त्रिवेणी श्री महाकाल महालोक मानसरोवर नवीन टनल 01-गणेश मण्डपम से भगवान श्री महाकालेश्वर जी के दर्शन करेंगे, दर्शन उपरांत आपातकालीन निर्गम द्वार से बाहर की ओर बड़ा गणेश मंदिर के समीप हरसिद्धि मंदिर तिराहा पुनः चारधाम मंदिर पर पहुंचकर अपने गन्तव्य की ओर प्रस्थान करेंगे। श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने पर फेसेलिटी सेंटर 01 से मंदिर परिसर निर्गम रेम्प गणेश मण्डपम् एवं नवीन टनल दोनो ओर से श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था की जावेगी। श्रद्धालुओं की संख्या ओर अधिक होने पर फेसेलिटी सेंटर 01 से सीधे कार्तिकेय मण्डपम् में प्रवेश कराकर दर्शन उपरांत द्वार नंबर 10 अथवा निर्माल्य द्वार के रास्ते बाहर की ओर प्रस्थान कराए जाने की व्यवस्था की जाएगी।

Leave a reply