top header advertisement
Home - उज्जैन << सांझा उत्सव मेला समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों के प्रचार प्रसार का उचित माध्यम - महापौर श्री मुकेश टटवाल समूह की महिलाओं द्वारा अपने उत्पादों का परिचय करवाएं जाने का एक सशक्त प्लेटफार्म सांझा उत्सव मेला - निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव महापौर एवं निगम अध्यक्ष ने किया सांझा उत्सव मेला का फीता काटकर किया शुभारंभ 28 दिसम्बर तक आयोजित होगा सांझा उत्सव अंतर्गत एसएचजी मेला

सांझा उत्सव मेला समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों के प्रचार प्रसार का उचित माध्यम - महापौर श्री मुकेश टटवाल समूह की महिलाओं द्वारा अपने उत्पादों का परिचय करवाएं जाने का एक सशक्त प्लेटफार्म सांझा उत्सव मेला - निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव महापौर एवं निगम अध्यक्ष ने किया सांझा उत्सव मेला का फीता काटकर किया शुभारंभ 28 दिसम्बर तक आयोजित होगा सांझा उत्सव अंतर्गत एसएचजी मेला


उज्जैन- भारत सरकार आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के अनुक्रम में नगर पालिक निगम द्वारा दिनांक 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक 6 दिवसीय “सांझा उत्सव एसएचजी मेले” का आयोजन सामाजिक न्याय परिसर आगर रोड पर किया जा रहा है जिसका शुभारंभ सोमवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव द्वारा निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, एमआईसी सदस्य डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्री अनिल गुप्ता की उपस्थिति में फीता काट कर किया गया। इस अवसर पर स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा अतिथियों को पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर स्वागत भाषण निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा देते हुए कहा गया कि इस तरह के मेले का आयोजन समूह की महिलाओं के लिए एक सुनहरा प्लेटफार्म है जहां महिलाएं अपने उत्पादों का प्रचार प्रसार कर सकती हैं। समूह की बहनों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु भारत सरकार द्वारा एक सराहनीय पहल एवं कदम है इसलिए ज्यादा से ज्यादा समूह के उत्पादों का प्रचार प्रसार हो एवं समूह की महिलाएं आत्मनिर्भर बने इसका मूल उद्देश्य है इसलिए इस प्रकार के मेले का आयोजन किया जा रहा है। महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा गया कि समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों का प्रचार प्रसार हो, बाजारों में पता चले कि समूह की महिलाओं द्वारा अपने स्वयं के बनाए गए सामानों का विक्रय किया जाता है। जिसके दृष्टिगत रखते हुए शासन निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा शहर के मध्य में इस प्रकार के मेले का आयोजन किया जा रहा है। आप सभी मेला का लाभ प्रदान प्राप्त करते हुए अपने-अपने उत्पादों का व्यापक प्रचार प्रसार करें तथा बनाए गए उत्पादों से शहर का नाम गौरवान्वित किया जाए। निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार दोनों ही निरंतर प्रयासरत हैं, धरातल पर व्यवहारिक जीवन में  इस प्रकार के मेले महिलाओं के लिए एक मील का पत्थर साबित हो रहे हैं, मेला आयोजन का उद्देश्य समूह की महिलाओं के द्वारा जो उत्पाद बनाए गए हैं उनके लिए बाजार उपलब्ध करवाना ताकि महिलाओं की एक पहचान बन सके कि हमारे समूह की महिलाओं द्वारा भी इस प्रकार के सराहनीय कार्य करते हुए उत्पाद बनाए जा रहे हैं, स्व सहायता समूह की बहने आर्थिक रूप से सशक्त बने इसलिए समय-समय पर इस प्रकार के मेले का आयोजन किया जा रहा है। शुभारंभ के पश्चात अतिथियों द्वारा दुकानों का निरीक्षण कर उत्पादों की जानकारी प्राप्त की गई। उपायुक्त श्री मनोज मौर्य द्वारा बताया गया कि आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय तथा संचालन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मध्य प्रदेश के तत्वावधान में सांझा उत्सव  अंतर्गत एसएचजी मेला के आयोजन हेतु नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा सामाजिक न्याय परिसर में 28 दिसम्बर तक किया जा रहा है जिसमें 68 दुकानों संचालित की जा रही है 57 दुकाने स्वयं सहायता समुह की महिलओं द्वारा तथा 7 पीएम स्वनिधि के हितग्राहियों द्वारा संचालित की जा रही है। उपरोक्त दुकानों का आवंटन लाटरी के माध्यम से किया गया है साथ कि दुकान निःशुल्क उपलब्ध कराई गई है। मेले में फोटो बुथ, फुड स्टॉल सहित अन्य सामग्रीयों की दुकाने लगाई गई है। मेले में प्रतिदिन नागरिकों के मनोरंजन हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसके क्रम में सोमवार को सुंदर कांड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री संदीप शिवा, उपायुक्त श्री मनोज मौर्य, श्री योगेंद्र सिंह पटेल, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन, पार्षद प्रतिनिधि श्री बाबुलाल बाद्येला उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान शिविर मात्र नहीं है यह समाधान का एक उचित स्थान है-निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव

Leave a reply