top header advertisement
Home - उज्जैन << सुशासन सप्ताह-प्रशासन गाँव की ओर

सुशासन सप्ताह-प्रशासन गाँव की ओर


उज्जैन- आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के लिए विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। इस आयु वर्ग के कार्डधारकों को कई लाभ मिल रहे हैं जैसे निशुल्क चिकित्सा सेवा योजना के तहत पंजीकृत अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। त्वरित स्वास्थ्य सहायता के तहत गंभीर बीमारियों के इलाज में आने वाले खर्च का भार कम हुआ है, जिससे परिवारों को आर्थिक सुरक्षा मिल रही है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के नागरिक आसानी से बेहतर चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं। समय पर इलाज मिलने से वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य बेहतर हो रहा है, जिससे वे अपने जीवन को अधिक सशक्त और सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

Leave a reply