top header advertisement
Home - उज्जैन << वार्ड क्र. 23 में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर नामांतरण स्वीकृति पत्र का किया गया वितरण

वार्ड क्र. 23 में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर नामांतरण स्वीकृति पत्र का किया गया वितरण


उज्जैन- मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत नगर निगम द्वारा वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शासन के 35 से अधिक विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा उपस्थित रहकर नागरिकों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है तथा पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। जिसके क्रम में सोमवार को वार्ड क्र. 23 अन्तर्गत औदिच्य ब्राहम्ण धर्मशाला शांतीनाथ की गली में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आए नागरिकों द्वारा निगम सहित अन्य योजनाओं की जानकारी प्राप्त की गई। इस अवसर पर क्षैत्रिय पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता द्वारा नामांतरण स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। आज के शिविर मंगलवार को जोन क्रमांक 04 वार्ड क्रमांक 45 स्थित बागपुरा मंदिर उद्यान एवं जोन क्रमांक 05 वार्ड क्रमांक 18 स्थित राज राजेश्वरी कम्युनिटी हॉल पर शिविर आयोजित किए जाएंगे।

Leave a reply