श्री उपाध्याय का काव्यपाठ आकाशवाणी पर
उज्जैन । उज्जैन के कवि श्री गौरीशंकर उपाध्याय के होली पर आधारित काव्यपाठ का प्रसारण आकाशवाणी से 5 मार्च की शाम को 6 बजकर 20 मिनिट पर किया जायेगा। इस काव्य गोष्ठी में उज्जैन के उदय तथा तराना के गफूर स्नेही भी शामिल होंगे।