शासकीय मॉडल स्कूल में प्रवेश परीक्षा 2 अप्रैल को ऑनलाइन भरे जायेंगे आवेदन-पत्र
उज्जैन । प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित 50 जिला और 201 विकास खण्ड स्तरीय मॉडल स्कूल में वर्ष 2017-18 में कक्षा 9 में प्रवेश के लिये प्रवेश परीक्षा 2 अप्रैल को होगी।
प्रवेश परीक्षा में कक्षा 8 में अध्ययनरत बालक और बालिकाएँ शामिल हो सकेंगी। परीक्षा में शामिल होने के लिये आवेदन-पत्र ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। आवेदन-पत्र भरने की सुविधा एम.पी. ऑनलाइन की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदन-पत्र 28 फरवरी से 20 मार्च तक भरे जा सकेंगे। परीक्षा के संबंध में नियम और निर्देश एम.पी. ऑनलाइन की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। मॉडल स्कूल के संबंध में अन्य जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।