top header advertisement
Home - उज्जैन << नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिये बुनकरों से आवेदन आमंत्रित

नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिये बुनकरों से आवेदन आमंत्रित



उज्जैन । राज्य शासन ने भारतीय हाथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर द्वारा 10 अप्रैल से आरंभ हो रहे 4 माही प्रशिक्षण के लिये आवेदन देने के लिये कहा है। हाथकरघा संचालक सुश्री जी.व्ही. रश्मि ने बताया कि केन्द्रीय संस्थान द्वारा जोधपुर में सर्टिफिकेट कोर्स ऑन हेण्डलूम एंटरप्रेन्योर के लिये बुनकर परिवारों के युवाओं से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। प्रशिक्षण की मार्गदर्शिका एवं आवेदन पत्र आईआईएचटी जोधपुर की वेबसाइट www.handlooms.nic.in पर उपलब्ध हैं। इच्छुक बुनकर वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर 10 मार्च, 2017 के पूर्व इण्डियन इंस्टीटयूट ऑफ हैण्डलूम टेक्नालॉजी चोखा रोड, जोधपुर-342001 के पते पर भेज सकते हैं। संस्थान का ई-मेल iiht_jodhpur@rediffmail.com और दूरभाष क्रमांक 0291-2757480, 2757115 और फैक्स नंबर 0291-2757481 है।

Leave a reply