चंदूखेड़ी के पास टायर फटने से स्कूल बस पलटी, 6 मासूम घायल, 1 गंभीर
Ujjain @ उज्जैन थाना महाकाल क्षेत्र के चंदू खेड़ी गांव में एक ही स्कूल बस का टायर फटने से बस पलटी खा गई। मिली जानकारी के अनुसार सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल की बस बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही थी तभी बस का टायर फटने से बस पलट गई। हादसे में 6 बच्चे घायल हो गए, जिसमें एक गंभीर घायल विवेक पिता बाबूलाल उम्र 8 साल को जिला चिकित्सालय मैं उपचार हेतु लाया गया। डॉक्टरों द्वारा घायल का उपचार किया जा रहा है।