ओवर टाईम का पैसा नहीं मिला, नाराज बैंककर्मी ने किया प्रदर्शन
Ujjain @ नवंबर-दिसंबर में नोटबंदी के दौरान बैंक अधिकारी-कर्मचारियों को अतिरिक्त काम का पैसा नहीं मिलने से नाराज बैंककर्मी आज एक दिन की काम बंद हड़ताल पर है। हड़ताल में लगभग सभी यूनियनों के कर्मचारी शामिल होने से बैंकों का कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है। ऐसे में ग्राहक एटीएम से नोट निकाल सकता है। ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए भी लेनदेन किया जा सकेगा। उज्जैन में बैंक अधिकारी-कर्मचारियों ने आज सुबह टॉवर से रैली व सभा की। गौरतलब है कि सभी एटीएम सोमवार शाम नोटों से फुल कर दिए हैं। बैंक हड़ताल के कारण कृषि मंडी में भी काम नहीं होगा।