आजीवन सहयोग निधि में कैशलेस वार्ड
भारतीय जनता पार्टी नगर जिला उज्जैन द्वरा चलाये जा रहे आजीवन सहयोग निधि अभियान अपने अंतिम दौर में है साथ ही लक्ष्य भी पूर्णता की और है ! इसी तारतम्य में तय दिनांक के पहले है कुछ् वार्डों ने अपने लक्ष्य से ज्यादा राशी एकत्रित कर जमा करवा दी है !
मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना के अनुसार 11 फरवरी से सतत चलाए जा रहे अभियान में सदस्यगण स्वेच्छा से बडचढ़ कर हिस्सा ले रहे है जिसकी बानगी इस बात से देखने को मिलती है की समय से पूर्व 2 वार्डों द्वारा लक्ष्य से ज्यादा राशी एकत्रित करे जमा करवा दी गयी है ! इनमे वार्ड 53 जिसके प्रभारी महामंत्री सुरेश गिरी है एवं वार्ड 23 जिसका प्रभार राजकुमार जटिया के पास है ! वार्ड क्र 23 के प्रभारी श्री राजकुमार जटिया ने ना सिर्फ समय से पूर्व राशि एकत्रित की वरन देश के प्रधानमंत्री के कैशलेस भारत अभियान की परिकल्पना को सार्थक करते हुए 1,10,000 की सम्पूर्ण राशि चेक से एकत्रित की है ! इस अवसर पर मंडलों में सर्वप्रथम केशव नगर मंडल द्वरा 2,57,000 की राशि आजीवन सहयोग निधि प्रभारी श्री वासु केसवानी एवं सह प्रभारी श्री ऋषि राज अरोरा को संभागीय संगठन मंत्री श्री प्रदीप जोशी एवं जिलाध्यक्ष श्री इकबाल सिंह गाँधी की उपस्तिथि में जमा करवाई ! जिलाध्यक्ष श्री इक़बाल सिंह गाँधी ने वार्ड 53 एवं 23 के कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा की वार्ड क्र 23 ने कैशलेस व्यवस्था क अंतर्गत लक्ष्य प्राप्त किया है जो की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कैशलेस भारत अभियान का सशक्त उदाहरण है ! इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्री बुद्धिविलास उपाध्याय , श्री अनिल शिंदे , श्री वीरेंदर काले , मंडल अध्यक्ष श्री हेमंत व्यास , श्री हेमंत सेन, सुश्री विनीता शर्मा ,श्री राजेश सोलंकी , श्री भारत सक्सेना ,श्री कपिल कटारिया , सहित बड़ी संख्या पदाधिकारी उपस्तिथ थे !