अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधियों को जानेंगे 72 युवा
मां तुझे प्रणाम योजनांतर्गत दल बिकानेर रवाना-सांसद ने राष्ट्र ध्वज प्रदान कर दल का किया सम्मान
उज्जैन। मां तुझे प्रणाम योजनांतर्गत जिले से 72 युवाओं का दल अंतरराष्ट्रीय सीमा सैन्य गतिविधियों तथा उनकी दिनचर्या को जानने हेतु रवाना हुआ। रवाना होने से पूर्व पुलिस लाईन में दल के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फहराने के लिए ध्वज, श्री महाकाल की प्रतिमा तथा शहीद स्मारक पर चढ़ाने के लिए मां क्षिप्रा का जल दल प्रभारी को प्रदान किया गया।
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रूबिका देवान के अनुसार संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग से प्राप्त निर्देशों के आधार पर प्रदेश के युवाओं को भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमा से अवगत कराने के लिए मां तुझे प्रणाम योजना प्रारंभ की है। योजना के अंतर्गत जिला उज्जैन, रतलाम, नीमच, देवास के 72 युवकों का दल सोमवार सुबह 7 बजे रवाना हुआ। इन्हें भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमा बिकानेर (राजस्थान) पर सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत कराया जाएगा साथ ही राष्ट्र के प्रति समर्पण, नेतृत्व विकास पर मार्गदर्शन दिया जाएगा। रवाना होने से पूर्व दल का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद चिंतामणि मालवीय उपस्थित थे। अध्यक्षता खेल अधिकारी रूबिका देवान ने की। स्वागत खेल प्रशिक्षक नरेन्द्र श्रीवास्तव, सुनीता यादव, राखी चैहान, मोहनलाल बम्बोरिया, शानु मकवाना, मुकेश भटेवरा, आदि ने किया। सांसद मालवीय ने दल प्रभारी गोपालसिंह गौतम को राष्ट्रीय ध्वज, श्री महाकाल की प्रतिमा एवं देश के शहीद जवानों की स्मारक पर चढ़ाने के लिए मां क्षिप्रा का पवित्र जल प्रदान किया। संचालन एवं आभार मल्लखंब प्रशिक्षक मोहनलाल बम्बोरिया ने माना।