ऑडिट आपत्तियों के निराकरण के लिए बैठक 14 मार्च को संभागायुक्त करेंगे अध्यक्षता
उज्जैन । स्थानीय निधि की लोकल ऑडिट आपत्तियों के निराकरण के लिए संभागायुक्त श्री रवीन्द्र पस्तोर की अध्यक्षता में बैठक 14 मार्च को आयोजित होगी। बैठक अपराह्न 4 बजे से संभागायुक्त कार्यालय में आयोजित होगी।
उप संचालक स्थानीय निधि संपरीक्षा गजाधर मंडलोई ने बताया कि बैठक में उज्जैन संभाग के सभी जिलों में स्थानीय निकायों की लम्बित ऑडिट आपत्तियों के निराकरण की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। बैठक में संभाग के स्थानीय निकायों के लम्बित गबन एवं प्रभक्षण के प्रकरणों की भी समीक्षा संभागायुक्त द्वारा की जाएगी।