top header advertisement
Home - उज्जैन << विधायक नागदा की अनुशंसा पर 19.90 लाख कुल लागत के 10 कार्य स्वीकृत

विधायक नागदा की अनुशंसा पर 19.90 लाख कुल लागत के 10 कार्य स्वीकृत



    उज्जैन । विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत विधायक नागदा श्री दिलीपसिंह शेखावत की अनुशंसा पर कुल 19 लाख 90 हजार रूपये लागत के 10 कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। इन कार्यों में सीमेन्ट-कांक्रीट कार्य, मार्ग मुरमीकरण, सांस्कृतिक भवन निर्माण तथा अन्य कार्य सम्मिलित हैं।

    स्वीकृत कार्यों में एक लाख 95 हजार रूपये लागत से कंचनखेड़ी में सांस्कृतिक भवन निर्माण, एक लाख 90 हजार रूपये लागत से ग्राम खुरमुंडी में बेड़ावन्या मार्ग कांकड़ की ओर नाले पर पाइप पुलिया एवं मुरमीकरण, इतनी ही लागत से बड़ागांव में अंबामाता होते हुए जलवाल मार्ग पर मुरमीकरण तथा चन्दवासला से वाचाखेड़ी मार्ग पर मुरमीकरण, एक-एक लाख रूपये लागत से ग्राम श्रीबच्छ के रविदास मोहल्ले में सीसी कार्य, ग्राम घुड़ावन में दुग्ध समिति भवन के बाहरी मार्ग पर सीसी कार्य, पांच लाख रूपये लागत से दुपड़ावदा में सांस्कृतिक भवन निर्माण, दो लाख रूपये लागत से ब्राह्मणखेड़ी से खाताखेड़ी मार्ग तक मुरमीकरण तथा पौने दो लाख रूपये लागत से ग्राम पचलासी से सरबना तक मुरमीकरण शामिल है।

04 गांवों में पेयजल टेंकरों के लिये राशि स्वीकृत
    विधायक नागदा की ही अनुशंसा पर चार गांवों में पेयजल टेंकर स्वीकृत किये गये हैं। प्रत्येक का मूल्य एक लाख 53 हजार 400 रूपये है। क्षमता 5500 लीटर प्रत्येक टेंकर की है। इन गांवों में मालाखेड़ी, पचलासी, सेकड़ी सुल्तानपुर व बेहलोला सम्मिलित है।

Leave a reply