top header advertisement
Home - उज्जैन << जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न



    उज्जैन । स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आज कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में एलडीएम श्री आरके तिवारी, आरसेटी के निर्देशक श्री विजयकुमार तिवारी, उप संचालक कृषि श्री एसके शर्मा, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ.एसके त्रिवेदी, उप संचालक उद्यान श्री पीएन कनेल, नाबार्ड के महाप्रबंधक श्री दीपक घोरपड़े, उद्योग विभाग के श्री अशोक मेहता, बैंक ऑफ इण्डिया के श्री माहेश्वरी मौजूद थे।

    बैठक में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने आरसेटी को एक बेहतरीन कौशल प्रशिक्षण केन्द्र के रूप में विकसित करने के निर्देश दिये हैं तथा आवश्यक संसाधनों में और वृद्धि करने को कहा है। सलाहकार समिति की विगत बैठक के निर्णयों की पुष्टि की गई। बैठक में वर्ष 2016-17 के अन्तर्गत जनवरी-2017 तक की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। बैठक में जानकारी दी गई कि बीपीएल परिवारों के 225 अभ्यर्थियों को विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रशिक्षण दिया गया। इनमें 42 अभ्यर्थियों को डेयरी फार्मिंग की, 34 को ड्रेस डिजाईजनिंग की, 18 को मोबाइल रिपेयरिंग की, 14 को भेड़ पालन की, 17 को मोटर रिवाइंडिंग की, 66 को आर्टिफिशियल ज्वेलरी की तथा कॉटन बैग बनाने का प्रशिक्षण 19 प्रशिक्षणार्थियों को दिया गया है।

Leave a reply