top header advertisement
Home - उज्जैन << 18 कर्मचारी सेवा निवृत्त हुए, आभार कार्यक्रम के तहत कलेक्टर द्वारा सम्मान किया गया

18 कर्मचारी सेवा निवृत्त हुए, आभार कार्यक्रम के तहत कलेक्टर द्वारा सम्मान किया गया



    उज्जैन । फरवरी माह में उज्जैन जिले में 18 कर्मचारी सेवा निवृत्त हुए हैं। सेवा निवृतत्‍ कर्मचारियों को उनके स्वत्वों का भुगतान समारोहपूर्वक किया गया तथा इनका सम्मान शाल, श्रीफल एवं अन्न भेंट कर किया गया। सम्मान समारोह कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कलेक्टर ने इस अवसर पर कहा कि सेवा निवृत्त हो रहे कर्मचारी अपने को अकेला न समझें। उनके लिये शासन में ही फिर से अवसर मौजूद हैं, वे कोई न कोई काम कर सकते हैं। उन्होंने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।

    संभागीय पेंशन अधिकारी श्री जेएस भदौरिया ने बताया कि फरवरी माह में सेवा निवृत्त हो रहे कर्मचारियों में सर्वश्री पूनमचन्द बोड़ाना, सन्ध्या वर्मा, सन्ध्या माहेश्वरी, बाबूलाल त्रिवेदी, देवेन्द्र कुमार शर्मा, सत्येन्द्र कुमार गेंदर, जुलानिया विंसेंट, शैलबालासिंह, कुमुदबिहारी शर्मा, मदनलाल बैरागी, घनश्याम डोडिया, हरिशचन्द्र चौहान, मदनलाल बारोठ, ऋषिकुमार तिवारी, कृष्णप्रसाद पाण्डेय, कन्हैयालाल, अनोखीलाल व बालाराम शामिल हैं।

Leave a reply