हरि कीर्तन करने वाले पं.कानड़कर सम्मानित
उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रांगण में शिवनवरात्रि के अवसर पर 16 फरवरी से 25 फरवरी तक इन्दौर निवासी पं.रमेश कानड़कर के द्वारा मन्दिर परिसर में नवग्रह मन्दिर के पास संगमरमर के चबूतरे पर शिवकथा एवं हरि कीर्तन प्रतिदिन शाम 4 से 6 बजे तक किया गया। मन्दिर समिति की ओर से सहायक प्रशासक/नायब तहसीलदार सुश्री शिवानी श्रीवास्तव के द्वारा पं.कानड़कर को नगद राशि, शाल, श्रीफल एवं भगवान महाकाल का प्रसाद भेंटकर सम्मानित किया गया। मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री अवधेश शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पं.रमेश कानड़कर द्वारा मन्दिर परिसर में 10 दिन गद्य-पद्य की मिश्रित शैली में भगवान के चरित्र एवं लीलाओं के विषय में गुणगान किया गया।