गेहूं उपार्जन तैयारियों की संभागीय समीक्षा बैठक 14 मार्च को
उज्जैन । रबी विपणन वर्ष 2017-18 में गेहूं के उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा के लिये संभाग स्तरीय बैठक आगामी 14 मार्च को कलेक्ट्रेट में आयोजित की जायेगी। आयुक्त म.प्र.खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय द्वारा इस सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को जारी कर दिये गये हैं। बैठक में किसान पंजीयन और किसानों के सत्यापन की स्थिति, जिलेवार गेहूं के रकबे की समीक्षा, गेहूं की तहसीलवार उत्पादकता, खरीदी केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थाओं की पूर्णता की स्थिति, केन्द्रों पर गुण नियंत्रण हेतु तकनीकी उपकरणों की उपलब्धता, उपार्जन कार्य में प्रयुक्त इलेक्ट्रॉनिक तौलकांटों और व्हेब्रिज के सत्यापन तथा गेहूं के भण्डारण की समीक्षा की जायेगी।