क्रय समिति एक मार्च को आयेगी
उज्जैन । भैरवगढ़ प्रिंट की सामग्री क्रय करने हेतु क्रय समिति एक मार्च को उज्जैन आ रही है। सन्त रविदास म.प्र.हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम भोपाल पंजीकृत छपाई शिल्प के शिल्पियों की तैयार सामग्री देश के विभिन्न शोरूमों में स्थित विक्रय केन्द्र ‘मृगनयनी’ के माध्यम से विक्रय करता है। इस हेतु तैयार सामग्री क्रय करने के लिये मुख्यालय भोपाल से केन्द्रीय क्रय समिति एक मार्च को स्थानीय कार्यालय भैरवगढ़ उज्जैन आ रही है। क्रय समिति द्वारा मृगनयनी एम्पोरियम की मांग के अनुसार बाटिक/कैमिकल प्रिंट में उत्तम गुणवत्ता वाली एवं मापदण्ड के अनुसार सामग्री क्रय की जायेगी।