महाकाल प्रवचन हॉल में समीक्षा बैठक होगी
उज्जैन । महाशिवरात्रि पर्व के सफल आयोजन के उद्देश्य से विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को महाकाल मन्दिर में 24 एवं 25 फरवरी को तैनात किया था। इस सम्बन्ध में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे 28 फरवरी को शाम 4 बजे महाकाल प्रवचन हॉल में लेंगे। कलेक्टर ने इन अधिकारियों को बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं।