रतलाम में बनेगा प्रदेश का पहला कबड्डी स्टेडियम
रतलाम. विशुद्ध भारतीय खेल कबड्डी में अब रतलाम का नाम भी चमकेगा। प्रदेश का पहला कबड्डी स्टेडियम शहर में बनने जा रहा है। विरियाखेड़ी रोड स्थित संत कंवरराम नगर में इसके लिए 3800 वर्ग मीटर भूमि का चयन कर लिया गया है। 95 लाख की लागत से तैयार होने वाले कबड्डी स्टेडियम के लिए विधायक चेतन्य काश्यप विधायक निधि से राशि उपलब्ध कराएंगे। इसमें एक हजार से ज्यादा लोग बैठकर कबड्डी मैच का आनंद उठा सकेंगे। कबड्डी कॉर्पोरेशन के जिलाध्यक्ष अनुज शर्मा ने बताया वर्तमान में 120 से ज्यादा कबड्डी खिलाड़ी सक्रिय हैं, इसमें से 8 से 10 नेशनल लेवल तक खेल चुके हैं।
अभी इन्हें नेहरू स्टेडियम, सरस्वती शिशु मंदिर काटजूनगर, जैन स्कूल सागोद रोड, उत्कृष्ट विद्यालय के खेल मैदान में प्रैक्टिस करना पड़ती है।
क्या-क्या होगा पैवेलियन में
-दो कमरे, एक चेंजिंग रूम, दूसरा खिलाड़ियों के लिए।
-एक कार्यालय और एक हॉल।
- आठ स्टेप वाला स्टेडियम, 1000 दर्शक क्षमता वाला।
- बीच में कच्चा खेल मैदान, कबड्डी के साथ खो-खो और वालीबॉल खेल सकेंगे।
- अलग से कुश्ती एरिना बनाने की भी योजना।
योजना पर एक नजर
क्षेत्रफल 3800 वर्ग मीटर
पैवेलियन सिटिंग स्टेप 76.60 लाख
बाउंड्रीवॉल 8 लाख
कमरे 7 लाख
कंसल्टेंसी चार्ज 2.7 लाख
कुल लागत 95.26 लाख
एजेंसी नगर निगम
भूमि का चयन कर लिया है
भारतीय खेल कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए कबड्डी पैवेलियन बनाने जा रहे हैं। संत कंवरराम नगर में भूमि चिह्नांकित कर ली है। इसमें खो-खो, वालीबॉल खेल की सुविधा के अलावा कुश्ती एरिना भी होगा।
-चेतन्य काश्यप, शहर विधायक
खिलाड़ियों को सुविधा होगी
प्रदेश में अलग से कबड्डी के लिए कोई स्टेडियम नहीं है, उज्जैन में ऑफिस के नाम पर दो कमरे हैं, इंदौर में चिमनबाग में खुला मैदान और एक कमरा है बस। सुविधायुक्त पैवेलियन बनने से खिलाड़ी बेहतर प्रेक्टिस कर नेशनल और इंटरनेशनल स्तर तक जा सकते हैं।
- शिवसिंह रघुवंशी, अध्यक्ष-मप्र कबड्डी संघ