आजीवन सहयोग निधि अभियान लक्ष्य पूर्णता की ओर
भारतीय जनता पार्टी उज्जैन नगर द्वरा 11 फरवरी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर प्रारंभ किये गए आजीवन सहयोग निधि अभियान अब अपने लक्ष्य की पूर्णता की और है , आजीवन सहयोग निधि अभियान में छोटे से लेकर वरिष्ठ कार्यकर्त्ता एवं जनप्रतिनिधि सभी पूरी ताकत के साथ जुटे है !
मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना के अनुसार प्रत्येक वर्ष संगठन द्वारा समाज के बिच से ही स्वेच्छिक रूप से आजीवन सहयोग निधि एकत्रित की जाती है इस श्रंखला में इस वर्ष भी 11 फरवरी से सतत ये अभियान वार्ड स्तर पर चलाया जा रहा है जिसमे वार्ड के प्रभारी के रूप में एक एक वरिष्ट पदाधिकारी को नियुक्त किया गया है जो उक्त वार्ड में कार्यकर्ताओं के साथ सहयोग निधि एकत्रीकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करते है ! इस वर्ष ये व्यवस्था भाजपा मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में संचालित की जा रही है ! जिलाध्यक्ष इक़बाल सिंह गाँधी महामंत्री श्री सुरेश गिरी ,श्री विवेक जोशी श्री राजेन्द्र झालानी सतत वार्डों के दौरे कर वार्ड प्रभारियों से मिल कर सहयोग निधि एकत्रीकरण की जानकारी ले रहे है एवं आवश्य्कता पड़ने पर स्वयं भी लोगो के बिच जाकर अभियान को गति प्रदान कर रहे हैं !
जनप्रतिनिधियों को भी है वार्ड की जवाबदारी - इस बार अभियान में व्यवस्था की दृष्टी से वार्ड प्रभारी के रूप में जनप्रतिनिधियों को भी सम्मिलित किया गया है ! उर्जा मंत्री श्री पारस जैन को वार्ड 5 का प्रभारी बनाया गया है , उज्जैन दक्षिण विधायक डॉ मोहन यादव को वार्ड 52 का प्रभारी बनाया गया है ,महापौर श्रीमती मीना जोनवाल को वार्ड 46 का ,साथ ही विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल को वार्ड 19 का एवं निगम अध्यक्ष श्री सोनू गहलोत को वार्ड 22 का प्रभार दिया गया है ! अभियान में कई नगर पदाधिकारियों एवं वरिष्ठों को भी वार्ड की जवाबदारी दी गयी है !
वार्ड प्रभारियों के अनुसार लोग स्वप्रेरणा से ही आजीवन सहयोग निधि अभियान में बडचढ़ कर हिस्सा ले रहे है एवं संगठन की इस व्यवस्था में स्वेच्छिक राशी के रूप सहयोग प्रदान कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं !
जिलाध्यक्ष श्री इक़बाल सिंह गाँधी के अनुसार अभियान की सफलता के लिए समाज के बिच अपने व्यवहार और संगठन की स्वच्छ छवि के साथ प्रत्येक कार्यकर्त्ता इस कार्य में लगा हुआ है और कार्यकर्ताओं की मेहनत, उचित प्रबन्धन साथ ही लोगों की स्वप्रेरणा से आसानी से हम निर्धारित समय में लक्ष्य तय कर लेंगे !