top header advertisement
Home - उज्जैन << बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाई सर्जिकल स्ट्राईक

बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाई सर्जिकल स्ट्राईक



सिंहस्थ 2028, पर्यावरण प्रदूषण, उज्जैन स्मार्ट सिटी सहित बच्चों ने बनाए करीब 200 माॅडल
उज्जैन। फेस्टिवल आॅफ साईंस एक्जीबीसन के आयोजन में बच्चों द्वारा सर्जिकल स्ट्राईक, सिंहस्थ 2028, पर्यावरण प्रदूषण, उज्जैन स्मार्ट सिटी सहित कई माॅडल बनाए गए। अल्फा इंग्लिश स्कूल में आयोजित प्रदर्शनी में करीब 200 माॅडल व वर्किंग माॅडल बनाए गए।

स्कूल संचालन जितेन्द्र शिंदे ने बताया कि इस अवसर पर रश्मि शिंदे, नाजिया खान, आरती गोस्वामी, निर्मला केमकर, रितू पांडे, जावेद खान, रवि देवले, पद्मा मेड़तवाल, कुसुम पांचाल, सीमा भीमे आदि कई शिक्षकों का योगदान रहा।

Leave a reply