top header advertisement
Home - उज्जैन << शिव मंदिर निर्माण कार्य का हुआ भूमिपूजन

शिव मंदिर निर्माण कार्य का हुआ भूमिपूजन



उज्जैन। कानीपुरा रोड़ स्थित तिरूपति धाम-एक्सटेंशन में जनसहयोग से बनने वाले शिव मंदिर निर्माण कार्य का भूमिपूजन महाशिवरात्रि के अवसर पर हुआ।

सांसद चिंतामणि मालवीय, वरिष्ठ पत्रकार अनिलसिंह चंदेल, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष अनिल जैन कालूहेड़ा, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष उदयसिंह चंदेल, क्षेत्रीय पार्षद राजेश सेठी के आतिथ्य में हुए भूमिपूजन समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर अनिल जैन कालूहेड़ा और क्षेत्रीय पार्षद राजेश सेठी ने काॅलोनी में एक माह में 10 लाख की स्ट्रीट लाईट लगवाने की घोषणा की। इस अवसर पर क्षेत्रीय रहवासी शैलेन्द्रसिंह बुंदेला, वीरेन्द्रसिंह गौतम, दीपेन्द्रसिंह चंदेल, राधेश्याम व्यास, लोकेश नायक, शिवनारायण झाला, संदीप माकोड़े, रमेशचंद्र चैहान, सतीश दुबे, पुष्पेन्द्र जैन, अशोक पोरवाल, दिलीप रानीवाल, बबली बुंदेला, उषा चंदेल, सपना गौतम, संगीता वत्स, आशा दुबे, हेमा नायक, दीपा नाकोड़े आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम पश्चात काॅलोनीवासियों के सहयोग से खिचड़ी प्रसाद और और छाछ का वितरण भी किया गया।

Leave a reply