निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन
उज्जैन। आरोग्य केन्द्र मंछामन पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं
स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें हड्डी रोग, स्त्री
रोग, दंत रोग, डायबिटिज, शिशु रोग, हृदय रोग, नेत्र रोग, चर्म रोग के
मरीजों का बड़ी संख्या में इलाज किया गया।
शिविर में डाॅ. केदार पेडणेकर, डाॅ. ललिता पेडणेकर, डाॅ. अर्पित एरन,
डाॅ. यू.पी.एस. मालवीय, डाॅ. विशाल वाल्मिक, डाॅ. अमर जौहरी एवं डाॅ.
आर.जी. जोशी ने लोगों का उपचार किया। आर.जी. जोशी के अनुसार प्रत्येक माह
के किसी एक रविवार को इस तरह के निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का
आयोजन किया जाएगा। अंत में चिकित्सकों का आभार कुलदीप भाई ने माना।