top header advertisement
Home - उज्जैन << 19 सिंधी पंचायतों के व्यवसाय बंद रख चेटीचंड उत्सव में करेंगे सहभागिता

19 सिंधी पंचायतों के व्यवसाय बंद रख चेटीचंड उत्सव में करेंगे सहभागिता



सभी सिंधी पंचायतों की सामूहिक बैठक में लिया निर्णय-सुबह वाहन रैली शाम को निकलेगा चल समारोह
उज्जैन। सिंधी समाज के आराध्य देव श्री झूलेलाल की जयंती चेटीचंड उत्सव को धूमधाम से मनाये जाने हेतु शहर की समस्त सिंधी पंचायतों की सामूहिक बैठक का आयोजन सिंधी काॅलोनी स्थित सिंधी धर्मशाला में रविवार को किया गया। इस दिन सुबह वाहन रैली, शाम को भव्य चल समारोह निकाला जाएगा। जिसमें सभी 19 पंचायतों के सदस्य सहभागिता करेंगे व अपने व्यवसाय भी बंद रखेंगे।प्रचार सचिव दीपक राजवानी के अनुसार शिवा कोटवानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि परंपरानुसार चेटीचंड पर्व पर प्रातः काल वाहन रैली सिंधु सेवा समिति के बैनर तले व संध्याकाल को भव्य चल समारोह डग्गरवाड़ी स्थित झुलेलाल मंदिर से निकाला जाएगा। वाहन रैली हेतु संयोजक महेश सीतलानी, संतोष लालवानी, दीपक बेलानी बनाये गये। चल समारोह हेतु मोहन वासवानी, दयालदास लालवानी संयोजक नियुक्त किय गये। वहीं सिंधी समाज का मेला दशहरा मैदान पर आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु संयोजक रमेश सामदानी, दौलत खेमचंदानी को नियुक्त किया गया। बैठक में अरूण रोचवानी, तुलसीदास राजवानी, गोपाल बलवानी, ईश्वर पटेल, राजकुमार परसवानी, पुष्पा कोटवानी, डाॅ. मीना वाधवानी, मोना चावला सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।

Leave a reply