सड़क दुर्घटनाओं में दो मृतकों के वारिसों को 15-15 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत
उज्जैन । जिले में सड़क दुर्घटनाओं के मृत दो व्यक्तियों के वारिसों को 15-15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा स्वीकृत की गई है। ग्राम बेड़ावन तहसील नागदा के हरिराम की गत दिनों उन्हेल चौपाटी पर ट्रेक्टर से एक्सीडेंट पर मृत्यु हो गई थी। उनकी पत्नी श्रीमती रामीबाई को 15 हजार रूपये आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
ग्राम सुहागपुरा कांकड़ के पास ट्रेक्टर से मोटर सायकल की दुर्घटना होने से नारायण पिता चन्द्रलाल निवासी निपानियाराजू गंभीर घायल हो गया। इन्दौर में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। उसकी पत्नी श्रीमती सोरमबाई को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।