जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति की बैठक 2 मार्च को
उज्जैन । जिला समन्वय एवं मूल्यांकन समिति ‘दिशा’ (ग्रामीण विकास विभाग) की बैठक आगामी 2 मार्च को होगी। सिंहस्थ मेला कार्यालय में प्रात: 11 बजे आयोजित होने वाली बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा, कृषि सिंचाई, सर्वशिक्षा, बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, ग्राम सड़क योजना, डिजिटल इण्डिया, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति, ग्रामीण पेयजल, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत, मध्याह्न भोजन, सामाजिक सहायता, मनरेगा, अटल मिशन तथा प्रधानमंत्री कौशल विकास आदि योजनाओं की समीक्षा की जायेगी।