top header advertisement
Home - उज्जैन << सांसद डॉ.मालवीय की अनुशंसा पर 10 लाख रूपये के 2 कार्य स्वीकृत

सांसद डॉ.मालवीय की अनुशंसा पर 10 लाख रूपये के 2 कार्य स्वीकृत



    उज्जैन । सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत सांसद डॉ.चिन्तामणि मालवीय की अनुशंसा पर 10 लाख रूपये कुल लागत के दो निर्माण कार्य स्वीकृत किये गये हैं। स्वीकृत कार्यों में ग्राम हासलपुर झिरन्या में कालूसिंह के घर से हुकुमसिंह के घर तक सीमेन्ट-कांक्रीट सह नाली निर्माण कार्य शामिल है। इस कार्य पर पांच लाख रूपये वहन किये जायेंगे। इसी तरह ग्राम पंचायत नागपुरा के ग्राम मऊखेड़ी में केशुराम के घर से चन्दरबाई के घर तक आम रास्ते से रामदेव के ओटले तक एवं मोहनलाल के घर से पूरालाल के घर तक आन्तरिक मार्ग सीमेन्ट-कांक्रीट कार्य किया जायेगा। इस कार्य पर भी पांच लाख रूपये वहन किये जायेंगे।

Leave a reply