top header advertisement
Home - उज्जैन << विधायक नागदा की अनुशंसा पर, साढ़े 10 लाख रूपये के 6 कार्य स्वीकृत

विधायक नागदा की अनुशंसा पर, साढ़े 10 लाख रूपये के 6 कार्य स्वीकृत



    उज्जैन । विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत विधायक नागदा-खाचरौद श्री दिलीपसिंह शेखावत की अनुशंसा पर कुल 10 लाख 50 हजार रूपये लागत के छह कार्य स्वीकृत किये गये हैं। इनमें 50 हजार रूपये लागत से ग्राम चांपानेर में मोटर पम्प स्थापना सम्मिलित है।
    इसके अलावा दो-दो लाख रूपये लागत के पांच अन्य कार्य स्वीकृत किये गये हैं। इनमें ग्राम चांपानेर के प्रधानमंत्री रोड से जगदीश मांगीलाल के घर की ओर सीमेन्ट-कांक्रीट, ग्राम भुंवासा के बसस्टेण्ड के पास सीमेन्ट-कांक्रीट, ग्राम सकतखेड़ी में यात्रियों के लिये सार्वजनिक स्थायी शेड निर्माण, ग्राम भाटीसुड़ा के चन्द्रवंशी मोहल्ले के रामादुला के घर से शंकर की घर की ओर सीमेन्ट-कांक्रीट तथा ग्राम भाटखेड़ी में पुलिया निर्माण सम्मिलित है।

Leave a reply