विधायक बड़नगर की अनुशंसा पर 9 स्कूलों में फर्नीचर के लिये कुल 9.35 लाख रूपये स्वीकृत
उज्जैन । विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत नौ शासकीय स्कूलों में फर्नीचर के लिये कुल आठ लाख 35 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। यह राशि विधायक बड़नगर श्री मुकेश पण्ड्या की अनुशंसा पर मंजूर की गई है।
बड़नगर के शासकीय नूतन विद्यालय में फर्नीचर के लिये डेढ़ लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं। जान्दला, बालोदलक्खा, चिरोलाकला, बलेड़ी के माध्यमिक स्कूलों के लिये एक-एक लाख रूपये, खरसोदकला के हायर सेकेण्डरी स्कूल के लिये एक लाख रूपये, निंबोदा के माध्यमिक स्कूल के लिये 75 हजार रूपये, पीरझलार के माध्यमिक स्कूल के लिये 60 हजार रूपये तथा देहटा के माध्यमिक स्कूल के लिये 50 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं।