top header advertisement
Home - उज्जैन << नाथ संप्रदाय के 12 पंथ के अनुयायियों को एक करने का निर्णय

नाथ संप्रदाय के 12 पंथ के अनुयायियों को एक करने का निर्णय


उज्जैन। दत्त गोरक्ष पिपुल फाउंडेशन का विश्वव्यापी महाअधिवेशन रविवार को नृसिंह घाट स्थित सीताराम आश्रम में आयोजित किया गया। जिसमे नाथ संप्रदाय के डीजीपी के वरिष्ठ राष्ट्रीय व प्रदेश के पदाधिकारियों ने समाज में 12 पंथ के अनुयाइयों को एक करने, बाल विवाह बंद करने, मुत्यु भोज बंद करने, दहेज प्रथा खत्म करने, नाथ संप्रदाय के लोगों को शिक्षा में आगे लाने, नारी शक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निर्णय लिए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता शंकरनाथ पहलवान ने की। आयोजन, प्रदेश संयोजक राजेश योगी, संगठन मंत्री हेमंत योगी, सह संगठन मंत्री जितेन्द्र योगी, विशेष अतिथि राट्रीय संयोजक जितेन्द्रनाथ सांखला, केदारनाथ योगी, वीरेंद्रनाथ शर्मा, नीरज योगी, अजय पटवा, कपिल योगी, अश्विन योगी, देवकरण योगी, ललिता योगी सहित करीब 5 हजार समाजजन मौजूद थे। 

Leave a reply