कोटवारों ने सांसद कार्यालय पर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
Ujjain @ हमसे (कोटवारों) से 36 विभागों के अधिकारी काम लेते हैं लेकिन हमें अब तक पता नहीं है कि वे राजस्व विभाग के अधीन हैं या पुलिस के। हमें एक स्थाई विभाग दें। कलेक्टोरेट परिसर में प्रदर्शन करने के बाद सांसद कार्यालय पर पहुंचे कोटवारों ने शनिवार को यह मांग रखी। वे कोटवार महासंघ उज्जैन-इंदौर संभाग की अगुवाई में यहां आए थे। संघ जिला प्रमुख रामलाल पंड्या ने बताया जिले के साथ इंदौर के 500 कोटवारों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन दोपहर 1 से शाम 4.30 बजे तक चला। सांसद प्रो. चिंतामणि मालवीय ने मांगों के संबंध में संभागायुक्त डॉ. रविंद्र पस्तौर और कलेक्टर संकेत भोंडवे से चर्चा करने का आश्वास दिया। पंड्या ने कहा-30 अप्रैल तक मांगें नहीं मानी गई तो हड़ताल करेंगे।