बुरहानपुर में राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में 9 सदस्यीय दल लेगा हिस्सा
उज्जैन। स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एमपी मुख्यालय उज्जैन के तत्वावधान में नगरपालिक निगम बुरहानपुर द्वारा 3 लाख केश प्राइज राज्य स्तरीय स्पर्धा का भव्य आयोजन 26 फरवरी रविवार को किया जा रहा है। स्पर्धा में 300 से भी अधिक शरीर साधक राष्ट्रीय धुनों पर मांस पेशियों का जलवा बिखेरेंगे।
स्टेट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमसिंह यादव एवं महासचिव शैलेंद्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) ने बताया कि स्पर्धा में 34 जिला इकाइयां सहभागिता करेंगी। दिव्यांग वर्ग के बॉडी बिल्डर भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। प्रतियोगिता के आॅब्जरवर इंजिनियर गजेन्द्र मेहता एवं शकेब कुरैशी को नियुक्त किया गया है। इसमें उज्जैन जिले का 9 सदस्यीय दल भाग लेगा। दल के प्रबंधक भूपेंद्रसिंह बैस एवं कोच जिंतेंद्रसिंह कुशवाह को बनाया गया है। दल के सदस्यों में संतोष डागरा, मो. वसीम, संकल्प साठे, सिंकदर खान, राहुल चैहान, विकास वर्मा, रवि द्रोणावत, कमलेश चांगल, राधेश्याम कहार शामिल हैं।