top header advertisement
Home - उज्जैन << आज सजेगा दादी का दरबार, ख्यात गायक सुदर्शन देंगे प्रस्तुति

आज सजेगा दादी का दरबार, ख्यात गायक सुदर्शन देंगे प्रस्तुति



उज्जैन। श्री राणी सती दादी का भव्य दरबार आज दोपहर 2 से रात 8 बजे तक देवासरोड़ स्थित शर्मा परिसर पर सजेगा। फूलों से श्रृंगार के साथ संगीतमय मंगलपाठ उत्सव का आयोजन होगा। समापन पर महाआरती होगी। 

श्री राणी सती महिला भक्त मंडल की संयोजक सरोज अग्रवाल के अनुसार मंगलपाठ उत्सव का यह 9वां वर्ष है। कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए संगीतमय प्रस्तुति देने मुंबई से ख्यात गायक सुदर्शन अपने साथियों के साथ आ रहे हैं। सुदर्शन अब तक सैकड़ों कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं। पिछले 7 वर्षों से लगातार दादी मां का यशगान कर रहे हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील सरला अग्रवाल, चंचल मित्तल, हेमलता गुप्ता, अनिता गोयल, मधु मित्तल, गीता मित्तल, सरोज गोयल, शांति मित्तल, उमा अग्रवाल, विमला गर्ग, लता हरभजनका, मुन्नी अग्रवाल, कृष्णा मित्तल, शशि अग्रवाल, स्नेहलता अग्रवाल, मंजू गोयल, संतोष कसेरा, चंदा अग्रवाल, पूनम खेमानी, रेणु खेमानी, प्रमिला अग्रवाल ने की है। 

Leave a reply