top header advertisement
Home - उज्जैन << गुमानदेव महाराज का शिवस्वरूप में श्रृंगार, भजन संध्या का आयोजन-महाआरती कर भक्तों को बांटा खिचड़ी प्रसाद

गुमानदेव महाराज का शिवस्वरूप में श्रृंगार, भजन संध्या का आयोजन-महाआरती कर भक्तों को बांटा खिचड़ी प्रसाद



उज्जैन। शिवरात्री के पावन अवसर पर सिद्ध बालाजी धाम बाबा गुमानदेव हनुमान महाराज का शिव स्वरूप में आकर्षक शृंगार किया गया। रात्रि ८ बजे भजन संध्या का आयोजन हुआ तथा महाआरती का आयोजन किया गया। भक्तों को खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया।

पं. चंदन गुरु ने बताया की प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बाबा गुमानदेव हनुमान परिवार द्वारा बाबा के दरबार में शिवरात्रि महोत्सव हर्ष उलास के साथ मनाया गया। इस अबसर पर बाबा गुमानदेव हनुमानजी का आकर्षक श्रृंगार किया गया एवं बाबा गुमानदेव हनुमान मंदिर प्रांगण स्थित श्री सिद्धेश्वर महामंगलेश्वर महादेव का पंचामृत पूजन एवं मोहक श्रृंगार किया गया। इस अबसर पर ज्यो. पं. श्यामनारायाण व्यास, स्वामी गीतानंद महाराज, वासुदेव रावल, पं. राम शुक्ल, प्रमोद जोशी, हेमन्त जोशी, विकास गादिया, यश पण्ड्या, गौतम शर्मा, अक्षय पंचोली, रवी कड़ेला आदि गणमान्यजन उपस्थित थे। 

Leave a reply