अ.भा. श्री जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक युवक महासंघ का प्रांतीय सम्मेलन आज
सुबह म.प्र. शासन के उपसचिव देंगे युवाओं को मार्गदर्शन-दोपहर में राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक
उज्जैन। अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक युवक महासंघ का प्रांतीय सम्मेलन आज 26 फरवरी को प्रेमछाया परिसर में होगा। जिसमें प्रमुख वक्ता म.प्र. शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के उपसचिव सुधीर कोचर युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। सम्मेलन उपरांत दोपहर 3 बजे राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक अवंति पाश्र्वनाथ तीर्थ दानीगेट पर होगी।
प्रदेश अध्यक्ष अजेश कोठारी, जिला अध्यक्ष प्रमोद जैन, नगर अध्यक्ष रितेश खाबिया ने बताया रविवार सुबह 8 बजे सदस्यों का आगमन व नवकारशी होगी। सुबह 9.30 बजे सम्मेलन प्रारंभ होगा। दीप प्रज्जवलन, स्वागत उद्बोधन के उपरांत विभिन्न शहरों से आए पदाधिकारी विचार रखेंगे। युवक महासंघ को श्वेतांबर जैन समाज के समस्त आचार्य भगवंतों का आशीर्वाद प्राप्त है तथा इसमें समाज की सभी शाखाओं के युवा सदस्य हैं। संगठन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए पिछले वर्ष तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंघी अंतरराष्ट्रीय चेयरमेन एवं पुणे के सीए हरेश शाह राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत हुए हैं। उर्जा मंत्री पारस जैन एवं श्वेतांबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय मेहता प्रांतीय संरक्षक, प्रांतीय परामर्शक अभय जैन भैया एवं नगर से डाॅ. संतोष जैन, नरेन्द्र बाफना, विनोद बरबोटा, संजय मोटर्स, नवीन गिरिया, हेमंत पामेचा, अश्विन मेहता, प्रसन्न जैन, राजेश पाटनी, राहुल सराफ राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल हैं।