मंत्री श्री पारस जैन के स्वेच्छानुदान मद से 5 व्यक्तियों को उपचार हेतु मदद दी गई
उज्जैन । ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने स्वेच्छानुदान मद से बुरहानपुर जिले के पांच व्यक्तियों को उपचार सहायता के लिये पांच-पांच हजार रूपये स्वीकृत किये हैं। सहायता पाने वालों में नेपानगर के नामदेव भोयटे, तुकाई धड़के, सुधाकर हरकचंदवानी, प्रदीप कुमार, अशोक चिन्नास्वामी, मंझरोदकला के ईश्वर तुकाराम जगताप तथा नवनाथ एकनाथ निसाद सम्मिलित हैं।