विधायक नागदा की अनुशंसा पर 23 व्यक्तियों को 5-5 हजार रूपये की सहायता स्वीकृत
उज्जैन । विधायक नागदा-खाचरौद श्री दिलीपसिंह शेखावत की अनुशंसा पर जिले के 23 व्यक्तियों को पांच-पांच हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। विधायक स्वेच्छानुदान मद से राशि स्वीकृत हुई है।
सहायता पाने वालों में विजयसिंह सिसौदिया, विनोद रावल, चन्दरसिंह गुर्जर, राकेश पांचाल, भरत पांचाल, परमानन्द पांचाल, विमला पुरोहित, वन्दना रावल, संजय पांचाल, शीतल कोदिया, राजेश मोहनलाल, राकेश जैन, कृष्णपालसिंह, प्रवीण प्रजापत, जितेन्द्र अग्रवाल, जीवन प्रकाश चतुर्वेदी, रजनी दिनेश माली, नितीन जायसवाल, सुरेन्द्रसिंह राणावत, अयोध्याबाई, राकेश राठौर, अशोक सलाड़िया तथा महेन्द्रसिंह तोमर शामिल हैं।