top header advertisement
Home - उज्जैन << विधायक महिदपुर की अनुशंसा पर 109 व्यक्तियों को कुल 3.10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

विधायक महिदपुर की अनुशंसा पर 109 व्यक्तियों को कुल 3.10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत



    विधायक महिदपुर की अनुशंसा पर उनके स्वेच्छानुदान मद से जिले के 109 व्यक्तियों को 3.10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इनमें 94 व्यक्तियों को ढाई-ढाई हजार रूपये तथा 15 व्यक्तियों को पांच-पांच हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गइ्र है।

    जिन व्यक्तियों को ढाई-ढाई हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है, उनमें महिदपुर के अनिल खत्री, किशोर भैयन, उमेश जागोड़, दिनेश मीणा, कपिल, ओमप्रकाश, बबलू मालवीय, सूरज, सुरेन्द्र अवलादिया, पंकज मोहनलाल, मुकर्रम मोहम्मद अली, मोहम्मद शाहिद, चेतन कुमार, जितेन्द्र, प्रहलाद बैरागी, नीलेश मांडीवाल, दीपक जैन, नवीन कुमार, आशीष चौहान, आसिफ खां, नसीम अहमद, राजेश, सुरेश बगाना, मेहबूब खान, मनीष, दिनेश, पंकज, नीलेश, देवीलाल, कृष्णकान्त, मनोज कुमार, तरूण कुमार, नरेन्द्र कुमार, रूपेन्द्र, नानूराम, सत्यनारायण, अशोक परिहार, बहालचन्द्र, शुभम दावरे, मुश्ताक हुसैन, राजेन्द्र तेगे, उमर फारूख, संजय राजमल, शुभम सोलंकी, मोहम्मद आरिफ, शकील अहमद, शोएब शाबाज, नदीम इसरार, शेर मोहम्मद, मोहम्मद साबिर, इमरान तथा शाहिद सम्मिलित हैं।

    इनके अलावा सहायता पाने वाले व्यक्तियों में ग्राम हिड़ी के रमेश, बनेसिंह, बोरखेड़ा के दिलीपसिंह, भारत राजाराम, अन्तरालिया के गोविन्द, मुकेश, किराड़िया के राधेश्याम, पूनाखेड़ा के नरसिंह, भटेरा के रणछोड़, पिपल्यारानी के हाकमसिंह, मोहिना के तेजपालसिंह, दिलीपसिंह, गुराड़िया पित्रामल के लालू, सूरसिंह, बनबना के अजय पाटीदार, भोला चौधरी, भारत दास, मोहनलाल, भड़ला के तेजलसिंह, दशरथसिंह, रूपेटा के पीरूलाल, दिनेशचन्द्र, प्रकाशचन्द्र, कैलाशचन्द्र, रोहलखुर्द के बाबूलाल, राजेश, सुरेश, बद्रीलाल, झांझाखेड़ी के लाखनसिंह, मांगीलाल, रत्नाखेड़ी के रूगनाथ, धर्मेन्द्रसिंह, आक्यादोली के आत्माराम, कचनारिया के रामसिंह, बछोड़ा के कमलदास, भारतसिंह, रोहलकला के धनसिंह, आशाराम, जलोदिया के प्रतापसिंह, राधेश्याम, निंबोदियाकला के कृष्णपाल, अमरसिंह शामिल हैं।

पांच-पांच हजार रूपये आर्थिक सहायता पाने वालों में तालोद के भरत योगी, पेटलावद के श्रवणसिंह, तालोद के दिगपालसिंह, पेटलावद के राजेन्द्रसिंह, बपैया के बालमुकुंद, झुटावद के महेश, जवासिया के विजेन्द्रसिंह, झलारा के सुमेरसिंह, पारसी के कैलाश, गुनाखेड़ी के धनवीरसिंह, नागपुरा के कमलेश पुरी, शक्करखेड़ी के रतनलाल, धाराखेड़ा के देवीलाल, घट्टिया के सेवाराम तथा शक्करखेड़ी के अशोक प्रजापत शामिल हैं।

Leave a reply