top header advertisement
Home - उज्जैन << विधायक घट्टिया की अनुशंसा पर 32.70 लाख रूपये की लागत के 5 निर्माण कार्य स्वीकृत

विधायक घट्टिया की अनुशंसा पर 32.70 लाख रूपये की लागत के 5 निर्माण कार्य स्वीकृत



    उज्जैन । विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत विधायक घट्टिया श्री सतीश मालवीय की अनुशंसा पर पांच निर्माण कार्य स्वीकृत किये गये हैं। इनकी कुल लागत 32 लाख 70 हजार रूपये है। स्वीकृत कार्यों में 10 लाख रूपये लागत का ग्राम तुलाहेड़ा में मोरा नाले पर पाइप पुलिया निर्माण, आठ लाख रूपये लागत का ग्राम दौलतपुर के सेवाराम के मकान से प्रधानमंत्री सड़क की ओर सीमेन्ट-कांक्रीट सह नाली निर्माण सम्मिलित है।

    इसके अलावा ग्राम नजरपुर के फूलसिंह के घर से गीताबाई के घर की ओर सीमेन्ट-कांक्रीट एवं नाली निर्माण, ग्राम चकरावदा के रामचन्द्र के घर से नारायण शंभू के घर तक सीमेन्ट-कांक्रीट सह नाली निर्माण दोनों की लागत पांच-पांच लाख रूपये है। ग्राम पिपलई के मुंशीखां के घर से नूरखां के घर की ओर सीमेन्ट-कांक्रीट सह नाली निर्माण कार्य चार लाख 70 हजार रूपये की लागत से किया जायेगा।

Leave a reply