नीलामी से शेष रही भांग एवं भांगघोटा दुकानों की नीलामी एक मार्च को
उज्जैन । विगत 22 फरवरी को नीलामी से शेष रही छह भांग तथा छह भांगघोटा दुकानों की नीलामी आगामी एक मार्च को प्रात: 11 बजे से की जायेगी। नीलामी प्रक्रिया सिंहस्थ मेला कार्यालय उज्जैन में होगी। यह नीलामी एक अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2018 तक की अवधि तक के लिये की जायेगी। विस्तृत जानकारी सहायक आबकारी आयुक्त उज्जैन के कार्यालय से अवकाश के दिनों सहित किसी भी दिन कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।