अन्तिम तिथि तक हुए 44 हजार से अधिक किसानों के पंजीयन
उज्जैन । समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये खरीदी केन्द्रों पर गेहूं लाने वाले किसानों का पंजीयन अन्तिम तिथि 25 फरवरी तक हुआ। अन्तिम तिथि तक उज्जैन जिले में 44 हजार 331 किसान पंजीकृत हुए। किसान पंजीयन के लिये सभी खरीदी केन्द्रों के अलावा ऑनलाइन पंजीयन कराने की व्यवस्था भी शासन द्वारा की गई थी। यह जानकारी जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री आरके वाइकर द्वारा दी गई।