खरीफ सीजन के लिये ड्यू डेट 28 फरवरी से बढ़ाकर 28 मार्च की गयी
उज्जैन री। राज्य शासन ने शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर किसानों को अल्पावधि कृषि ऋण देने की योजना को निरंतर रखते हुए खरीफ सीजन के लिये निर्धारित तिथि 28 मार्च निर्धारित की है। पूर्व में यह तिथि 28 फरवरी की थी। शासन द्वारा सहकारी बैंकों से संबद्ध प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर अल्पावधि कृषि ऋण दिये जाने के लिये गत वर्ष लागू योजना को निरंतर रखा गया है।