top header advertisement
Home - उज्जैन << जगद्गुरू श्रीकांताचार्यजी के अस्सीवें जन्मोत्सव पर हुए पूजन अभिषेक

जगद्गुरू श्रीकांताचार्यजी के अस्सीवें जन्मोत्सव पर हुए पूजन अभिषेक



उज्जैन। बड़नगर रोड स्थित तिरूपति धाम बालीजी मंदिर के अधिष्ठाता जगद्गुरू श्रीकांताचार्यजी का 80वां जन्मोत्सव शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। देश के विभिन्न हिस्सों से तिरुपतिधाम ट्रस्ट के पदाधिकारी व स्वामीजी के शिष्य परिवार भी जन्मोत्सव में शामिल हुए।
सुबह मंदिर में तिरुपति बालाजी का अभिषेक, विशेष शृंगार हुआ तथा दोपहर में महाप्रसादी हुई। इस अवसर पर विशेष रूप से रामगोपाल मंत्री, डॉ. दिनेश सुखनंदन जोशी, जियालाल शर्मा सहित बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हुए। 

Leave a reply