top header advertisement
Home - उज्जैन << निजी शिशु रोग विशेषज्ञ आज हड़ताल पर

निजी शिशु रोग विशेषज्ञ आज हड़ताल पर



उज्जैन। चरक अस्पताल में गुरूवार रात चिकित्सक राहुल गुप्ता के साथ एक मरीज के परिजनों द्वारा की गई मारपीट के मामले में आरोपी की घटना के 24 घंटे बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में उज्जैन शहर के सभी निजी शिशु रोग विशेषज्ञ शनिवार को चिकित्सालयों में कार्य नहीं करेंगे।

 अखिल भारतीय शिशु रोग संस्था (आईएपी) की उज्जैन इकाई की सचिव डॉ. दीपाली पाठक, संरक्षक डॉ. प्रमोद कौशिक एवं डॉ. रवि राठौर ने बताया कि चिकित्सकों के साथ मरीजों के परिजनों द्वारा अभद्र व्यवहार और मारपीट की घटनाएं निरंतर बढ़ रही हैं। मगर प्रशासन इनके विरूध्द कड़ी कार्रवाई नहीं कर रहा। जिससे ऐसे तत्वों के हौंसले बुलंद होते हैं। चिकित्सक शनिवार को कलेक्टर एवं एसपी से भी मुलाकात करेंगे और अपना विरोध दर्ज कराएंगे। डॉ. पाठक ने कहा कि अगर आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस नहीं करती है तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा और इंदौर, भोपाल सहित पूरे प्रदेश के शिशु रोग विशेषज्ञ भी इसमें सम्मिलित होंगे।

Leave a reply