top header advertisement
Home - उज्जैन << भगवान महाकाल के दर्शन आज और कल बेरिकेट्स से होगे

भगवान महाकाल के दर्शन आज और कल बेरिकेट्स से होगे


 महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भगवान महाकाल के दर्शन 24 एवं 25 फरवरी को बैरिकेट्स से होगे।
विशेष पास के 7 काउंटर लगेंगे
    महाशिवरात्रि पर्व आज 24 फरवरी को मनाया जायेगा। श्री महाकालेश्वर मन्दिर में बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा की दृष्टि से 151 रूपये के विशेष पास के विक्रय के लिये महाकाल मन्दिर के आसपास सात काउंटर अलग.अलग स्थानों पर लगाये जायेंगे। महाराजवाड़ा स्कूल प्रांगण में दो काउंटरए चारधाम मन्दिर के सामने एकए हरसिद्धि चौराहा पर एकए महाकाल धर्मशाला के पीछे एकए माधव सेवा न्यास के पीछे एक तथा विक्रम टीले द्वार से महाकाल मन्दिर की ओर सड़क किनारे एक 151 रूपये के विशेष पास के विक्रय काउंटर अस्थायी रूप से लगाये जायेंगे। इसी तरह निर्गम द्वार के सामने नगर निगम फूड झोन पर चार प्रसाद विक्रय काउंटर लगाये जायेंगे। एक काउंटर खोयापाया केन्द्र महाकाल के निर्गम द्वार के सामने नगर निगम फूड झोन पर लगाया जायेगा। इसी तरह तीन स्थानों पर अस्थायी जूता स्टेण्ड विक्रम टीले द्वार से महाकाल मन्दिर की ओर सड़क किनारेए महाराजवाड़ा स्कूल प्रांगण और माधव सेवा न्यास के पीछे रहेंगे। 

महाशिवरात्रि पर्व पर दर्शन व्यवस्था
    महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान महाकाल के दर्शन के लिये चार प्रवेश द्वार रहेंगे। सामान्य दर्शनार्थियों के लिये हरसिद्धि चौराहा से पैदल चलकर महाकाल घाटीए महाकाल मुख्य द्वार के सामने से होते हुए माधव सेवा  न्यास ;कार पार्किंगद्ध के झीकझेक से स्थायी झीकझेक होते हुए फेसिलिटी सेन्टर से प्रवेश रहेगा। इसी प्रकार 151 की रसीद लेने वाले दर्शनार्थियों के लिये व्यवस्था बेगमबाग वाले रोड से शंख चौराहा होते हुए फेसिलिटी सेन्टर से प्रवेश रहेगा। वीआईपी दर्शनार्थियों की प्रवेश व्यवस्था महाकाल प्रवचन हॉल से रहेगी। दिव्यांग एवं पत्रकारों के प्रवेश की व्यवस्था भस्म आरती गेट से रहेगी।

Leave a reply