हुनरमंद व्यक्ति की कद्र पूरी दुनिया करती है -सांसद प्रो.चिन्तामणि मालवीय
★1234 छात्र छात्राओं को सफलता पूर्वक कोर्स पूर्ण करने पर सर्टिफिकेट वितरित किये गए ।
★कोर्स संचालन का एकवर्ष पूर्ण होने पर वार्षिक उत्सव कार्यक्रम कालिदास अकादमी उज्जैन में आयोजित किया गया ।
युवा शक्ति सृजनात्मक होती है यदि इन्हें कौशल मिलेगा ,शिक्षा मिलेगी तो यह सफलता अवश्य प्राप्त करेंगे । इसी उद्द्देश्य की पूर्ति के लिए स्किल इंडिया का कार्यक्रम केंद्र सरकार संचालित कर रही है । सफल जीवन का स्किल बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है । इजराइल बहुत छोटा सा देश है लेकिन सामर्थ्यवान देश है । वहां हर व्यक्ति को एक कला आनी अनिवार्य है। व्यक्ति चाहे पूरी दुनिया में कही भी चला जाएगा हुनर की कद्र आज पूरी दुनिया में है । विद्या स्वतन्त्र करती है आपको जीने की आजादी प्रदान करती है । और कौशल जीवन को सफलता की ऊंचाई प्रदान करते है । -प्रो.चिन्तामणि मालवीय सांसद एवं मध्यप्रदेश भाजपा प्रवक्ता
मेरा जीवन बदलने में सृजन स्किल डेवलेपमेंट सेंटर का बहुत बड़ा योगदान रहा है - फिरोजा (स्टूडेंट )
अपनी बेटियों को मौका देंगे तो ही तो वे भी देश का नाम रोशन करेंगी ऐसा ही अवसर हमे सृजन स्किल डेवलपमेंट सेंटर ने प्रदान किया है - बबली बडोलिया (स्टूडेंट)
स्टूडेंट ने जो अनुभव कहे वो शब्द ही काफी है । यही गेल का उद्द्देश्य है जिसे सृजन स्किल डेवलेपमेंट सेंटर द्वारा पूरा किया जा रहा है ।
बिज जमीन में होता है उसे पानी मिलता है अंकुरित होता है उसमें वृद्धि होती है अंकुरित होने का स्तर सही हो तो भविष्य सुनहरा होता । सृजन स्किल डेवलपमेंट यही कार्य कर रही है । सांसद जी ने आवश्यकताओं को देखा जरूरत मन्दो की जरूरतों को समझा और सृजन स्किल डेवलपमेंट सेंटर की सौगात उज्जैन को प्रदान की । आज हजारो की संख्या में लाभान्वित विद्यार्थीयों को देखकर मुझे बहुत ख़ुशी और गर्व महसूस हो रहा है ।
-(राजेंद्र कुमार गेल जीएम )
इतना अच्छा कार्यक्रम है यहाँ आने के बाद हतप्रभ रह गया आपकी बात सुनकर में अचंभित हो गया । मुझे सौभाग्य मिला में यहाँ आया । में अहसास कर रहा हूँ की यह बहुत शानदार है । मेरी किसी जननेता से इस तरह के सामजिक मुद्दों पर बात होती है तो केवल सांसद जी से ही में बात करता हूँ । बड़ी डिग्री मिल जाती है ,पर हुनर नही मिल पाता ,आज इस कमी को उज्जैन में सृजन शोध संस्था पूरी कर रही है । छात्राओं के आत्मविश्वास को देखकर और सबके अनुभव सुनकर मुझे बेहद खुशी हुई ।
पिछले 10 साल के अनुवभ में रचनात्मक ऊर्जावान सांसद पहली बार देखे है जैसे उज्जैन के सांसद प्रो.मालवीय जी है ।
(श्री संकेत भोंडवे जी कलेक्टर उज्जैन )
कार्यक्रम के दौरान सर्वश्री माननीय सांसद प्रो.चिन्तामणि मालवीय ,कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे जी, गेल जीएम राजेंद्र कुमार जी ,श्री अरुण शुक्ला जी ,श्री जफर मेहमूद जी ,श्री सिद्दकीं अहमद जी ,श्री एल एम विश्वकर्मा जी ,श्री देवेंद्र सिंह जी एवं हजारो की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के दौरान संस्था का परिचय संस्था की डायरेक्टर सुश्री शबनम अली जी ने कार्यक्रम का आभार संस्था अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र फतरोड जी ने माना ।