top header advertisement
Home - उज्जैन << संत श्री गाड़गे बाबा की मूर्ति की हुई प्राण प्रतिष्ठा

संत श्री गाड़गे बाबा की मूर्ति की हुई प्राण प्रतिष्ठा


उज्जैन। एलपी भार्गव नगर स्थित गाड़गे उद्यान में संत श्री गाड़गे की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा गुरूवार को धूमधाम से हुई। प्रतिष्ठा से पूर्व बाबा के उद्यान से भव्य वाहन रैली निकली जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः उद्यान पर समाप्त हुई। 

संत श्री गाड़गे बाबा उत्सव समिति मालवीय रजक समाज एवं युवा मालवीय रजक समाज द्वारा वाहन रैली निकाली गई जो गुरूवार प्रातः 10 बजे गाड़गे उद्यान से प्रारंभ हुई। सिंधी कॉलोनी, नीलगंगा ब्रिज, सत्यनारायण मंदिर, गोपाल मंदिर, कंठाल, नईसड़क, दौलतगंज, मालीपुरा, देवासगेट, चामुंडा माता, टॉवर, शहीद पार्क, दुर्गा प्लाजा, तीन बत्ती चौराहा, संत नगर, मुनिनगर तालाब होते हुए रैली गाड़गे उद्यान पहुंचकर समाप्त हुई। उद्यान में यशवंत नारनोलिया परिवार द्वारा भेंट 3 फीट की मारबल की नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई। प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात पूजन, महाआरती एवं महाप्रसादी का आयोजन हुआ। इस अवसर पर यशवंत नारनोलिया, अशोक नारनोलिया, चंदू पहलवान, मुकेश नारनोलिया, ओमप्रकाश खाटवा, अंकित नारनोलिया, नवीन खाटवा, सुमित नारनोलिया, सुरेश खाटवा सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। 

Leave a reply