top header advertisement
Home - उज्जैन << सामाजिक कुरीतियों को समाप्त कर नवीन विचारधारा से जुड़ने का संकल्प

सामाजिक कुरीतियों को समाप्त कर नवीन विचारधारा से जुड़ने का संकल्प


उज्जैन। दत्त गोरक्ष पिपुल फाउंडेशन की बैठक गुरूवार को नीरज योगी की अध्यक्षता में निजातपुरा स्थित बालकनाथजी गोरखनाथ मंदिर परिसर में हुई। जिसमें सामाजिक कुरीतियों को समाप्त कर नवीन  चारधारा से जुड़ने का संकल्प लिया गया। विशेष अतिथि जितेन्द्रनाथ सांखला, राजेश योगी, हेमंत योगी, जितेन्द्र योगी, अश्विन योगी थे। बैठक में वक्ताओं ने सामाजिक परिस्थिति के वर्तमान परिप्रेक्ष्य में प्रकाश डालते हुए सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने एवं नवीन विचारधारा से जुड़ने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर शिवराजसिंह परमार, कपिल योगी, उदयसिंह राणा, राजनाथ योगी, कमलनाथ योगी, ललित योगी, मनोज योगी, अजय पटवा, मनीष योगी, सहित अनेक समाजजन मौजूद थे। संचालन कपिल योगी ने किया एवं आभार देवकरण योगी ने माना।

Leave a reply